CHANDIL Harelal Contractions Road Scam: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण में हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी का घोटाला, सड़क ने एक साल में ही तोड़ दिया दम

Chandil: पीएमआरवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) योजना के तहत एनएच 32 से तनकोचा गांव तक 76 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क निर्माण में जमकर धांधली घोटाला किया गया है. जिसका नतीजा है कि 1 साल के अंदर ही सड़क जर्जर होकर टूट गई. सड़क ने एक साल में ही दम तोड़ दिया है. सड़क को हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइलेट लिमिटेड की ओर से 23 जून 2023 को निर्माण काम पूरा किया गया था. सड़क बने अभी एक साल ही हुए हैं, लेकिन सड़क पर गांव के लोगों का चल पाना दुभर हो गया है. 

1 साल के अंदर जर्जर हुआ सड़क

पांच सालों तक करनी थी मरम्मत

सड़क का काम पूरा करने के साथ ही इसकी पांच सालों तक देख-रेख और मरम्मत की जिम्मा भी ठेकेदार हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को ही दिया गया था, लेकिन सड़क की आज तक मरम्मत नहीं की गई है. घटिया सड़क निर्माण होने पर बातकुमकोचा वार्ड सदस्यधीरू टुडू ने हरेलाल कंस्ट्रक्शन पर आरोप लगाया है कि सड़क का काम ठीक से नहीं किया गया था. पीसीसी और पीच सड़क का काम करना था. एक साल में ही 3.80 किलोमीटर सड़क टूट गई है. 
जर्जर सड़क पर पैदल चलती महिलाएं
जर्जर सड़क पर वाहनों को चलने में हो रही कठिनाई

गांव में एंबुलेंस आने से कतराती,बिना सड़क निर्माण काम किया बंद

बातकुमकोचा के वीरेंद्र का कहना है कि सड़क का काम पूरा किए बगैर ही इसे बंद कर दिया गया. नाम के लिए सड़क किनारे मिट्टी भरकर छोड़ दिया गया. घटिया सड़क पर एंबुलेंस आने से भी कतराती है. प्रसव के दौरान महिलाओं को अस्पताल लेकर जाने में भारी परेशानी होती है. एक साल में ही सड़क कि गिट्टी झांकने लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *