Jamshedpur (जमशेदपुर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी टाटानगर पहुंचकर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले थे, परंतु खराब मौसम के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया.
सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची एयरपोर्ट से ही विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसके बाद वे सड़क मार्ग से जनसभा को संबोधित करने के लिए जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान के लिए रवाना हो गए. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को झारखंड के जमशेदपुर में होने वाला रोड शो भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. झारखंड भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि पीएम मोदी का रोड शो रद्द कर दिया गया है.
6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, 660 करोड़ परियोजनाओं की रखी आधारशिला
बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को झारखंड, गुजरात और ओडिशा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की. पीएम मोदी झारखंड की अपनी यात्रा के दौरान टाटानगर में छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इस दौरान टाटानगर में राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की.
इसे भी पढ़ें : झामुमो पर जमकर बरसीं और कहा: झामुमो के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आयेगी जनता, मोदी तीसरी बार भी बनेंगे पीएम
झारखंड के 3 दुश्मन
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के 3 दुश्मन हैं. इनके नाम हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैं झारखंड आया था. तब देश में बड़े-बड़े झूठ, बड़ी-बड़ी अफवाहें, झूठ बोलने की मशीन और देश को बांटने और तोड़ने वाली ताकतों पर आपका आशीर्वाद भारी पड़ा. उन्होंने कहा कि आपका भरोसा मोदी पर है. मध्यम वर्ग का भरोसा मोदी पर है. इस भरोसे को कायम रखने के लिए मोदी कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगा.
रेलवे नेटवर्क का 100% हुआ इलेक्ट्रिफिकेशन
पीएम मोदी ने कहा कि “आज झारखंड भी उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किए जा रहे हैं. देश के गरीबों को सशक्त बनाने के लिए 2014 से कई कदम उठाए गए हैं. आदिवासी लोगों को जोड़ने के लिए पीएम-जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) योजना चल रही है.
‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच ने देश की मानसिकता को बदला
उन्होंने कहा कि छह नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं, कनेक्टिविटी और यात्रा सुविधाओं का विस्तार और हजारों लोगों को पक्के घर, मैं इन परियोजनाओं के लिए झारखंड के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. एक समय था जब आधुनिक विकास देश के कुछ शहरों तक ही सीमित था. झारखंड जैसे राज्य आधुनिक विकास के मामले में पिछड़ गए. लेकिन ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच ने देश की मानसिकता को बदल दिया है.
रेलवे स्टेशन पर ये रहे मौजूद
इधर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, सांसद विद्युत वरण महतो, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : http://झारखण्ड के नाम से नोटों का पहाड़ याद आता है, शहजादे की भाषा माओवादियों वाली – पीएम नरेंद्र मोदी