Jamshedpur (जमशेदपुर): द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फ़ॉर वोमेन, जमशेदपुर के बीएड विभाग के छात्राओं द्वारा लैंगिक समानता पर लघु नाटक आयोजित किया. जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी और बीएड विभाग के समन्वयक प्रो डोरिस दास थी.
इस अवसर पर डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी ने कहा कि समाज पहले फैले कुरीतियों एवं रूढ़िवादिता को दूर करने की आवश्यकता है. इसके लिए समाज को जागरूक करना है. प्रो डोरिस दास ने कहा कि समाज को बदलना है तो पहले समाज को शिक्षा पर ध्यान देना होगा और जागरूक होना पड़ेगा की लड़के लड़की में भेद न करें.
विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने कहा कि समाज में लैंगिंग विभिन्नता के कारण के कारण आत्महत्या की बढ़ोतरी हुई. लड़कियों की जनसंख्या भी भ्रूण हत्या के कारण विश्व में काम होता जा रहा है. बीएड विभाग के छात्राओं द्वारा किस प्रकार समाज में लैंगिक विभिन्नता के कारण समाज में बुरा प्रभाव पड़ रहा है. यह नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया. इस सुंदर नाटक का नेतृत्व प्रो दीपिका कुजूर और जया शर्मा कर रही थी.
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव, प्रो राकेश पांडे, डॉ पूनम ठाकुर, डॉ. अपराजिता, प्रो प्रियंका कुमारी, डॉ श्वेता बागडे, डॉ जया शर्मा प्रो. इंदु सिंहा, प्रो दीपिका कुजूर, प्रो मोइत्री, प्रो प्रीति सिंह, प्रो प्रेमलता कुमारी, प्रो प्रियंका भगत थी.