Chaibasa:- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्राधिकार के नवनियुक्त सचिव राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के सारंडा स्थित सुदूर वन क्षेत्र थोलकोबाद में ग्रामीणों के मध्य एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संप्रभुता और हरियाली को बनाए रखने पौधा रोपण आदि को लेकर जागरूक किया गया।
शिविर में प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, प्राधिकार विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, जानकारी के अभाव में लोगों को उसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है, इसी जागरूकता के लिए प्राधिकार स्वयं आपके समक्ष आया है। आमजन
विभिन्न सरकारी सुविधाओं और योजनाओं से जुड़कर उसके प्रावधानों का लाभलें सकते है। जिससे व्यवस्थित और आदर्श जीवन जिया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर पश्चिमी सिंहभूम का यह वन क्षेत्र पूरे विश्व में प्रसिद्ध है घने जंगलों और खनिज की भरपूर मात्रा विश्व को क्षेत्र की महत्वपूर्ण देन है, स्थानीय लोगों को इसकी संप्रभुता और हरियाली को बनाए रखने के लिए सदैव सजग रहना है। विश्व भर में फैले प्रदूषण और प्रकृति को रोकने में सभी का प्रयास आवश्यक है बड़ी मात्रा में पौधा रोपन और प्लास्टिक के प्रयोग से बचकर हम प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि सरकार के द्वारा महिलाओं, वृद्धों, विकलांगों और जरूरतमंद बच्चों के लिए कई योजनाऐं संचालित की जाती है, प्राधिकार के द्वारा सभी प्रखंडों में अर्ध विधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति की गई है। जिनके माध्यम से आप अपने अपने सुलहनीय मामलों को प्राधिकार के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। विधिक सेवा प्राधिकार का कार्यालय स्थानीय सिविल कोर्ट में स्थित है।
इस अवसर पर एलएडीसी के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार दास ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया और कहा कि प्राधिकार के माध्यम से आपस में होने वाले छोटे-मोटे मामलों का समाधान बातचीत के जरिए किया जा सकता है, प्राधिकार के द्वारा जरूरतमंद लोगों को नियमानुसार निशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराया जाता है। इस मौके पर पीएलवी दिल बहादुर, अशोक महतो तथा रेलवे लोक अभियोजक आलोक पांडे भी उपस्थित थे।