Chatra (चतरा) : देशभर में 15 मार्च यानि कल होली मनाई जाएगी. लेकिन इससे पूर्व होलिका दहन के साथ ही क्या आम, क्या खास सभी रंगों के जश्न में सराबोर हो चुके हैं. सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालय में अधिकारी, कर्मियों के साथ होली मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को पर्व की बधाई दे रहे हैं. ऐसे में होली मिलन का आयोजन हो और चतरा की पहचान ऐतिहासिक कुर्ता फाड़ होली न खेली जाए ये कैसे संभव है. चतरा में पुलिस पदाधिकारियों ने घंटो कुर्ता फाड़ होली खेलकर रंगों का महापर्व मनाया और एक दूसरे को बधाई दी.
इसे भी पढ़ें : बोकारो – धनबाद में AISMJWA ने मनाई तिलक होली, होली और ईद मिलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा – प्रीतम भाटिया
एसपी आवास परिसर में होली से पूर्व मिलन समारोह आयोजित किया गया. जहां पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय नें जिले में पदस्थापित डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों के साथ-साथ जवानों के संग कुर्ता फाड़ होली खेली. लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाने के साथ-साथ अधिकारी और जवान आपसी समरसता का परिचय देते हुए एक दूसरे के कपडे फाड़ते देखें गए. इस दौरान क्या एसपी, क्या डीएसपी, क्या इंस्पेक्टर क्या थानेदार, सभी एक दूसरे का कपड़ा फाड़कर डीजे के धुन पर जमकर थिरके. स्थिति यह थी कि किसी भी अधिकारी और थानेदार के शरीर पर कपडे सुरक्षित नहीं बचे. साथ ही एक दूसरे को मौके पर अबीर, गुलाल और रंग लगाकर भी अधिकारियो नें बधाई दी.

मौके पर एसपी ने कहा कि होली आपसी भाईचारगी और समरसता का महान पर्व है. इस पर्व में लोगे आपसी द्धेश और दुश्मनी को भूलकर एक दूसरे को खुशी-खुशी गले लगा कर खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि होली और रमजान पर्व शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. सभी थाना प्रभारियों, इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं. उन्होंने आम लोगों से आपसी भाईचारे की और सहार्द वातावरण में पर्व मनाने की अपील की है.