आदित्यपुर नगर निगम की विभिन्न जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुर्रेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां नीतिश कुमार सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।
पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपायुक्त सरायकेला खरसावां को बतलाया कि आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत केंद्र प्रायोजित अमृत योजना के तहत बुनियादी सुविधाओं जैसे आदित्यपुर बृहत जलापूर्ति योजना( एजेंसी- जिंदल), सीवरेज योजना (एजेंसी- शापुरजी पालमजी) गैस पाइपलाइन योजना( एजेंसी- गेल इंडिया) इत्यादि का काम कई बार अवधि विस्तार के बावजूद अब तक पूरा नहीं हो सका है।

टाटा काड्रा मुख्य मार्ग के संबंध में पुरेंद्र ने उपायुक्त श्री नीतिश कुमार सिंह को बतलाया कि टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग में लगे स्ट्रीट लाइट लगभग 70% बंद पड़े हुए हैं, जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है और आए दिन रात्रि के समय दुर्घटनाएं घटित होती रहती है, साथ ही सर्विस रोड में अतिक्रमण तथा विभिन्न एजेंसियों के द्वारा सर्विस रोड काटे जाने एवं तदुपरांत रीस्टोरेशन वर्क नहीं किए जाने की वजह से नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही हैl साथ ही टाटा कांड्रा मुख मार्ग के दोनों किनारे बने नालों की सफाई कई वर्षों से बड़े पैमाने पर नहीं हुई है जिसके कारण नाले जाम पड़े हुए हैं और विशेषकर बरसात के दिनों में पानी ओवरफ्लो होने के कारण पूरा सर्विस रोड जलमंग रहता हैl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपायुक्त से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत जिंदल शापुरजी पालमजी गेल इंडिया एवं जेआरडीसीएल के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कड़े दिशा निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया।आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को विशेष कर बरसात के दिनों में खरकई नदी के बाढ़ से बचाने हेतु खरकई नदी के किनारे एंबेंकमेंट एवं विभिन्न नालो पर स्लोएस गेट लगाने के लिए जल संसाधन संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों से वार्ता कर योजना को क्रियान्वित कराने का अनुरोध भी किया. उपायुक्त सरायकेला खरसावां नीतिश सिर कुमार सिंह ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के उपरांत त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया.
प्रतिनिधि मंडल में एस डी प्रसाद, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, अवधेश कुमार, प्रभास कुमार झा, विमल दास शामिल थेl