Adityapur: लघु उद्योग भारती जिला, सरायकेला-खरसावां की टीम ने शुक्रवार को जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अजीत कुमार जी से मुलाकात की तथा उन्हें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित बिजल की समस्या से अवगत कराया.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
महाप्रबंधक ने औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने की बात कही. इस अवसर पर लउभा के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इंदर कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री सपन मजूमदार, उपाध्यक्ष पिंकेश महेश्वरी और विकास चंद्र, सचिन, राकेश प्रसाद और सैकत घोष थे.
http://आदित्यपुर: विदेश व्यपार महानिदेशालय के निर्यात बन्धु योजना से रूबरू हुए उधमी