Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत साइकल से अपने गांव जाने के क्रम में नाबालिग दंपति को 4 नाबालिगों ने नाबालिग लड़की के साथ जबरन सामुहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है. घटना को शुक्रवार की सुबह पहले ग्रामीण स्तर (मुंडा मानकी) पर रखा गया और उसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया.
जानकारी अनुसार आरोप में बताया गया है कि गुरुवार को घटना के दिन शाम को पीड़िता अपने नाबालिग पति के साथ साइकल से गांव जा रही थी. उसी दौरान पुलिया पर बैठे चारों आरोपितों ने पहले दंपति की साइकल रोकी, फिर पति को साइकल से उतार कर उसकी पिटाई कर दी. फिर उसके बाद उसका मोबाइल फोन को छीन लिया. इसके बाद नाबालिग आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर पत्नी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के दौरान तीन आरोपित पति को पकड़कर रखे हुए थे, जबकि चौथा दुष्कर्म करता रहा था. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने फोन लौटाने के बदले ने 10 हजार रुपये की मांग भी की.
पीड़िता ने आरोपियों को अपनी पहचान और गोत्र बताते हुए छोड़ देने की दुहाई देती रही लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नही सुनी. पीड़िता की बात को अनसुना कर घटना को अंजाम दिया. उसके बाद पीड़ित दंपति किसी तरह घर पहुंचे और परिजनों को आपबीती बताई. शुक्रवार की सुबह परिजनों ने मामला को ग्रामीण स्तर पर रखा, ग्रामीण बैठक हुई और मामला उठाया गया. जिसके बाद आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान चारों आरोपियों को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया.
उसके बाद थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद सूचना पाकर मंझारी थाना प्रभारी दिलीप साय मांझी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चूंकि सभी आरोपित नाबालिग हैं, उन्हें शनिवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.