Gua (गुआ ) : डांगवापोसी रेलवे स्वास्थ्य यूनिट में आज गार्डनरीच से आईं प्रिंसिपल चीफ़ मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अंजना मल्होत्रा का औपचारिक दौरा हुआ. इस मौके पर जमशेदपुर और चक्रधरपुर रेलवे स्वास्थ्य यूनिट के कई विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने भी भाग लिया.
इस दौरान महिला रेलकर्मियों और कर्मचारियों के आश्रितों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जांच करवाई. इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस डांगवापोसी शाखा के सचिव सुभाष मजूमदार और उनके सहयोगियों एस.राव, प्रदीप शर्मा, विपुल साहू, जे.पी. दास और अभिनित कुमार ने पीसीएमडी को एक माँग पत्र सौंपा. इसमें कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर कई प्रमुख बिंदु शामिल किए गए.
इन मांगों में डांगवापोसी हेल्थ यूनिट में स्थायी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, आधुनिक चिकित्सा उपकरण जैसे एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता, लैब तकनीशियन और आवश्यक जांच कीट की व्यवस्था, जीवनरक्षक दवाइयों की नियमित उपलब्धता, रेलवे कॉलोनी में बेहतर सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों के लिए स्थायी एम्बुलेंस सेवा, मेडिकल रीइंबर्समेंट बिल और मेडिकल PME से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन जैसी मांगें प्रमुख रहीं.