Kharasawan murder- खरसावां: पुराने ज़मीन विवाद में व्यक्ति की हत्या, पत्नी-पुत्र घायल

Saraikela:सरायकेला जिला अंतर्गत खरसावां थाना क्षेत्र के सुपाइसाई गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुराने जमीन विवाद और आपसी रंजिश के चलते बाईधर प्रधान नामक व्यक्ति की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़े:- Train Accident : हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन हुई बेपटरी, दो की मौत, कई लोग घायल

मृतक कोलाईडीह गांव, कुचाई प्रखंड का निवासी था। घटना के वक्त वह चक्रधरपुर से दुर्गा पूजा मेला देखकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। उसके साथ पत्नी कनक देवी और 19 वर्षीय पुत्र मारकोंडो प्रधान भी मौजूद थे।

पुलिस के अनुसार, हमलावर पहले से ही सुपाइसाई के पास घात लगाए बैठे थे। जैसे ही बाईधर प्रधान का परिवार वहां पहुंचा, तीन हमलावरों ने अचानक उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में बाईधर प्रधान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और पुत्र घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने पुष्टि की है कि यह मामला एक पुराने भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

http://Saraikela -Gamharia Murder: जमीन विवाद में तेज धार हथियार से काटकर व्यक्ति की हत्या