Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान कोबरा 209 बटालियन का जवान सर्पदंश का शिकार हो गया. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गए. जवान का नाम संदीप कुमार है, वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. सर्पदंश के शिकार जवान को सीआरपीएफ की मदद से किरीबुरू सेल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया.
राइफल साफ करने के दौरान चली गोली से गुवा थाना में पदस्थापित हवलदार बारगी उरांव की हुई मौत
जानकारी अनुसार 29 सितंबर को संदीप कुमार खूंटी यूनिट से थोलकोबाद पहुंचे थे. 30 सितम्बर की रात, जब संदीप कुमार अपने साथियों संग थोलकोबाद के घने जंगलों में ड्यूटी पर तैनात थे, तभी अचानक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया. सांप के काटने का बाद साथी जवानों ने मदद की भरसक प्रयास किया. पहले उन्हें थोलकोबाद कैंप लाया गया. जहां एंटी वेनम

देकर प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार होता देख रात में ही उन्हें किरीबुरू सेल हॉस्पिटल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन संदीप की सांस थम गई.
30 सितम्बर की मध्यरात्रि लगभग 12 बजे संदीप कुमार ने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद संदीप कुमार का पार्थिव शरीर रांची रवाना कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद उन्हें राजकीय सम्मान के साथ परिजनों को सौंप अंतिम संस्कार किया जाएगा.