जमशेदपुर : सोनारी में असामाजिक तत्वों का उपद्रव, वाहनों पर पत्थरबाजी से दहशत

मोहल्लेवासियों ने कहा, आरोपी युवक पहले भी कई मामलों में जा चुके हैं जेल

Jamshedpur, Sonari (जमशेदपुर, सोनारी) : खूंटाडीह के कलिंगा दुर्गा पूजा पंडाल के पास बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवकों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे वहां खड़ी कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए। अचानक हुए इस उपद्रव से पूजा पंडाल के आसपास अफरातफरी मच गई और लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।

Chandil Kapali Murder: कपाली के कमारगोड़ा में सोनारी के युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, खूंटाडीह इलाके के रहने वाले सूरज गोराई और सुमित उर्फ कल्लू समेत उनके कुछ साथी लगातार नशे की हालत में उपद्रव मचाते हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि ये युवक अक्सर रात में झगड़ा करते हैं और कई बार राहगीरों को परेशान भी कर चुके हैं।

स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इन युवकों का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। वे पहले भी चोरी, मारपीट और उत्पात जैसी घटनाओं में पकड़े जा चुके हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं। इसके बावजूद, जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी आदतों में कोई बदलाव नहीं किया। नशे की लत के कारण वे आए दिन नई घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

लोगों का कहना है कि मोहल्ले में महिलाएं और बच्चे भी उनकी हरकतों से भयभीत रहते हैं। देर रात तक गली-मोहल्लों में शराब पीकर हंगामा करना, तेज आवाज में बाइक चलाना और गाली-गलौज करना आम बात हो गई है। कई बार लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की, लेकिन असर नहीं हुआ।

इससे परेशान होकर कुछ निवासियों ने पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इन युवकों पर सख्ती नहीं बरती गई तो किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल स्थानीय लोग सुरक्षा और शांति बहाली के लिए प्रशासन की ओर देख रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उपद्रवियों ने बेतरतीब तरीके से वाहनों पर हमला किया। इस दौरान चार से पांच कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस ने इलाके में छापेमारी भी तेज कर दी है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे खूंटाडीह के कुख्यात बदमाश सूरज गोराई और सुमित उर्फ कल्लू समेत उनके साथी शामिल थे। लोगों का कहना है कि ये युवक लंबे समय से नशे की हालत में उत्पात मचाते रहे हैं। इन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जेल की सजा भी काट चुके हैं। इसके बावजूद, मोहल्ले में इनकी दबंगई कम नहीं हुई है।

नवमी की रात जब लोग पूजा पंडाल में दर्शन कर रहे थे, तभी इन युवकों ने फिर से अशांति फैलाकर माहौल खराब कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से परिवार, खासकर महिलाएं और बच्चे दहशत में रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इलाके में शांति बहाल हो सके।

http://जमशेदपुर : सोनारी एमबी जेवेलर्स में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सोना के साथ हथियार और कारतूस किया बरामद