Adityapur Murder Case:पारिवारिक विवाद में साले की चाकू मारकर हत्या, आरोपी ससुर गिरफ्तार

Adityapur:सरायकेला-खरसावां ज़िले केआदित्यपुर थाना अंतर्गत आदर्श नगर, गम्हरिया में पारिवारिक विवाद के दौरान एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के आरोपी ससुर को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े:-Adityapur Police Success: आदित्यपुर पुलिस ने हत्या और लूट के मामलों में की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 02 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9 बजे आदर्श नगर में पुटुश कुमार (उम्र 34 वर्ष), पिता जगदीश प्रसाद, निवासी देवरिया (जिला नालंदा, बिहार) पर उसके बहन के ससुर दशरथ प्रसाद (उम्र 58 वर्ष) ने घरेलू विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुटुश को टीएचएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 03 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,घटना के बाद आरोपी दशरथ प्रसाद फरार हो गया था। इस संबंध में वादिनी के लिखित आवेदन पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 299/25, दिनांक धारा 103/3(5) बी.एन.एस. के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी टीम ने तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दशरथ प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की सहित कई पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे का चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Adityapur: आदित्यपुर पुलिस को सफलता ,तीन महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार, 7 लाख मूल्य के ब्राउन शुगर बरामद