चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। बीती रात छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में माओवादियों ने एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद इलाके की मोबाइल नेटवर्क सेवा पूरी तरह ठप हो गई है, जबकि ग्रामीण दहशत में हैं।
चाईबासा : नक्सलियों ने एयरटेल मोबाइल टावर को लगाई आग, इलाके में दहशत का माहौल
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, 13 और 14 अक्टूबर की मध्यरात्रि करीब दर्जनभर हथियारबंद नक्सली गांव में घुसे। उन्होंने सबसे पहले ग्रामीणों को चेतावनी दी कि कोई भी घर से बाहर न निकले। इसके बाद उन्होंने टावर के पैनल और बैटरी सिस्टम पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। कुछ ही देर में टावर धधकने लगा और इलाके में लपटें व धमाके जैसी आवाजें सुनाई देने लगीं।

घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब एक बजे तक आग की लपटें और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही थीं। टावर के उपकरण और बिजली की तारें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। कई ग्रामीणों ने डर के मारे अपने घरों के दरवाजे तक नहीं खोले।
मौके पर नक्सलियों ने पोस्टर और पर्चे भी छोड़े हैं, जिनमें उन्होंने अपने मारे गए साथियों की मौत का बदला लेने की बात कही है। पोस्टरों में ऑपरेशन कगार के विरोध में 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह मनाने और 15 अक्टूबर को कई राज्यों में कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

घटना के बाद बहदा और आसपास के गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। टावर जल जाने के कारण नेटवर्क सेवा पूरी तरह बाधित है। ग्रामीणों को बैंकिंग, यूपीआई भुगतान और बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। एक ग्रामीण ने कहा, “नक्सलियों की हरकत से जनता परेशान है। पुलिस को चुनौती देने के नाम पर वे आम लोगों का नुकसान कर रहे हैं।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल से छोटानागरा थाना और सुरक्षा बल कैंप की दूरी कुछ ही किलोमीटर है। इसके बावजूद नक्सली बेखौफ होकर डेढ़ घंटे तक गांव में घूमते रहे और टावर को आग लगाई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम सुबह मौके पर पहुंची और इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सलियों की तलाश जारी है।








