नई दिल्ली: अगर आप नेशनल हाईवे पर सफर कर रहे हैं और रास्ते में किसी गंदे या खराब शौचालय से गुजरते हैं, तो अब आपकी शिकायत पर सरकार आपको इनाम देगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत कोई भी यात्री हाईवे पर स्थित टॉयलेट की सफाई व्यवस्था की शिकायत करेगा, तो उसे ₹1000 का इनाम दिया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों को स्वच्छ शौचालय की सुविधा मिले और पेट्रोल पंप या wayside amenities की साफ-सफाई सुनिश्चित हो।
कैसे करें शिकायत
आपको बस NHAI की आधिकारिक मोबाइल ऐप ‘Sukhad Yatra’ या हेल्पलाइन नंबर 1033 पर शिकायत दर्ज करनी होगी।
शिकायत में संबंधित टॉयलेट की लोकेशन, फोटो और समय की जानकारी देनी होगी।
जांच के बाद यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो ₹1000 का इनाम सीधे आपके FASTag अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
उद्देश्य और लाभ
NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि इस कदम से यात्रियों ,को बेहतर स्वच्छता सुविधाएं मिलेंगी, पेट्रोल पंप संचालक और ठेकेदार सफाई पर ध्यान देंगे, और आम जनता को निगरानी का अधिकार मिलेगा। वर्तमान में यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुरू की गई है, जिसे आगे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
http://Chandil Toll dispute: NHAI ने अज्ञात के विरुद्ध कराया

