Adityapur Dhanteras:धनतेरस पर ‘न्यू निर्मला ज्वेलर्स’ में ऑफरों की बरसात, ग्राहकों की उमड़ी भीड़

आदित्यपुर: धनतेरस के शुभ अवसर पर आदित्यपुर स्थित न्यू निर्मला ज्वेलर्स एवं न्यू निर्मला ज्वेलर्स एंड संस में शनिवार की देर शाम खरीदारी का जोरदार माहौल देखने को मिला। दयाल ट्रेड सेंटर स्थित शोरूम में आकर्षक ऑफरों और विशेष छूट की वजह से ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी।

यहां सोने और चांदी के आभूषणों की खरीदारी करने वालों में उत्साह देखते ही बन रहा था।दुकान के प्रोपराइटर रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि चांदी के सिक्कों पर मेकिंग चार्ज फ्री तथा अन्य आभूषणों पर मेकिंग चार्ज में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को लाभ मिल रहा है। साथ ही, खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार भी दिया जा रहा है। धनतेरस की शाम यहां ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं और माहौल उत्सवी बना रहा।

वहीं, आदित्यपुर दो रोड नंबर 4 स्थित न्यू निर्मला ज्वेलर्स शोरूम में भी ग्राहकों ने बंपर ऑफरों का खूब फायदा उठाया। नए डिजाइन और आकर्षक गहनों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगातार बनी रही। प्रोपराइटर जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि सोने के दाम में वृद्धि के बावजूद ग्राहक सोने के आभूषणों की खरीदारी से पीछे नहीं हट रहे हैं। चांदी पर पहले से लागू मेकिंग चार्ज में छूट का लाभ भी ग्राहकों को मिल रहा है। धनतेरस के इस शुभ दिन पर न्यू निर्मला ज्वेलर्स के दोनों शोरूम में ऑफरों की बरसात और उपहारों की आकर्षक योजना ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचा, जिससे बाजार में रौनक और उत्साह का माहौल रहा

http://Adityapur Dhanteras market: शुभ मुहूर्त में धनतेरस पर खरीदारी करने बाजारों में पहुंच रहे लोग