Chaibasa (चाईबासा) : गुवा सेल में ठेका मजदूरों ने शनिवार को ओवरटाइम के बकाया भुगतान और पूरे 30 दिनों का वेतन नहीं मिलने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में मजदूरों ने जनरल ऑफिस के समक्ष नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की।
संयुक्त यूनियन, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण हुए गोलबंद, गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

मजदूरों की शिकायतें:
- महीनेभर (30 दिन) काम करने के बावजूद केवल 26 दिन का ही वेतन दिया जा रहा है।
- दो महीनों से ओवरटाइम का भुगतान रोका गया है।
- बार-बार आग्रह के बावजूद प्रबंधन और ठेकेदार चुप्पी साधे रहे।
असंतोष के बीच चेतावनी:
नाराज ठेका कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो वे चक्का जाम जैसे बड़े कदम उठाने पर बाध्य होंगे।
प्रबंधन का हस्तक्षेप:
मजदूरों के आंदोलन को देखते हुए सेल प्रबंधन ने त्वरित बैठक बुलाई। बैठक के बाद मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने यूनियन और मजदूरों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और आश्वासन देते हुए कहा :
“आगामी 7 नवंबर तक सभी ठेका कर्मियों के ओवरटाइम की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही किसी भी श्रमिक का वेतन काटा नहीं जाएगा और उन्हें पूरे 30 दिनों का वेतन दिया जाएगा।”
आंदोलन का समापन:
प्रबंधन के आश्वासन के बाद ठेका श्रमिकों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। इस दौरान झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक), और झारखंड मुक्ति मोर्चा यूनियन सहित कई संगठनों के सदस्य और बड़ी संख्या में ठेका कर्मी मौजूद रहे।
http://सफाई कर्मियों की सेल प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय बैठक विफल, आंदोलन जारी

