गुवा (पश्चिमी सिंहभूम): बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में 14 अक्टूबर की रात को हुई डकैती का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में प्रमुख सरगना संजीव मिश्रा सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी, पिस्टल, मोबाइल फोन और वाहन भी बरामद किए हैं।
14 अक्टूबर 2025 की रात बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के समीप रहने वाले अनिल चौरसिया के घर पर हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला था। रात के लगभग 12 बजे अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 2.5 लाख रुपये नकद, सोने की चेन और ब्रेसलेट लूट लिए थे।
इस मामले में गुवा (बड़ाजामदा ओपी) कांड संख्या 45/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
छापामारी दल का गठन
पुलिस अधीक्षक प. सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल में बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव, नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, गुवा थाना प्रभारी नितेश कुमार, तकनीकी शाखा के अधिकारी और जवान शामिल थे।
तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अपराधी और बरामद सामान
पुलिस ने निम्नलिखित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है:
1. संजीव मिश्रा – मुख्य सरगना, जिनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
2. राज कुमार बैनों, उम्र 35, निवासी आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां
3. पिन्टू कुमार बारीक, उम्र 33, निवासी आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां
5. रामा शंकर गुप्ता, उम्र 50, निवासी बड़ाजामदा, गुवा
बरामदगी :
20,000 रुपये नकद, एक पिस्टल, सात मोबाइल फोन, दो चारपहिया वाहन, एक चाइनीज सीढ़ी
पुलिस की आगे की कार्रवाई
किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने बताया कि गैंग का सरगना संजीव मिश्रा पूरे नेटवर्क को संचालित करता था। पुलिस पूरे गिरोह की गहन जांच कर रही है। अन्य संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी जारी रखी हुई है। इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में अपराधियों में दहशत का माहौल है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।