चाईबासा में महिला हत्या कांड का खुलासा, रिश्तेदार आरोपी गिरफ्तार | जराइकेला थाना

Chaibasa woman murder case accused arrested by Jaraikella police

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा सागजोड़ी नाला में महिला का शव मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

5 वर्ष बाद हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के चक्कर में युवक की हुई थी हत्या, भेजा गया जेल

ओडिशा निवासी रिश्तेदार ही निकला हत्यारोपी

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओडिशा के लाठीकठा गांव स्थित बारीबेरा टोला निवासी 32 वर्षीय जॉनसन कंडुलना के रूप में हुई है। इस संबंध में डीएसपी जयदीप लकड़ा ने जराइकेला थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया।

15 जनवरी को नाला से बरामद हुआ था महिला का शव

डीएसपी ने बताया कि 15 जनवरी को छोटा सागजोड़ी नाला से करीब 50 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया था। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महिला की हत्या की गई है।

हत्या Chaibasa woman murder case accused arrested by Jaraikella police

खैनी का डिब्बा और माला बने सुराग

घटनास्थल से बरामद खैनी का डिब्बा और महिला के गले की माला ने पुलिस को अहम सुराग दिए। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ी और हत्यारोपी जॉनसन कंडुलना तक पुलिस पहुंचने में सफल रही।

 

महिला के साथ बैठकर पी थी शराब

जिला पुलिस अधीक्षक अमित रेनू के निर्देश पर डीएसपी जयदीप लकड़ा ने थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी ने बताया कि मृत महिला उसकी रिश्तेदार थी और 15 जनवरी को उसने महिला के साथ पहले शराब पी।

दुष्कर्म की कोशिश के दौरान हुई हत्या

आरोपी के अनुसार, शराब पीने के बाद वह महिला को दुष्कर्म की नीयत से शाम के समय नाला के पास झाड़ियों की ओर ले गया। इसी दौरान दोनों के बीच खींचतान हुई, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट लग गई।

इसके बावजूद आरोपी महिला को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नाला के पास छोड़कर फरार हो गया।

आरोपी जेल भेजा गया, टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
छापेमारी दल में एसआई भीमाराम बान सिंह, एसआई अरुण कुमार सिंह, एएसआई रघुनाथ बानरा, पुलिसकर्मी द्विवेन्द्र नाथ गोराई समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

http://सोमा मुंडा हत्याकांड: झारखंड बंद का व्यापक असर, चाईबासा समेत कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *