मध्य विद्यालय आसनपाठ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मझगांव प्रखंड के आसनपाठ गांव में उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुई। इस आयोजन में बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और बहुमुखी कौशल देखने को मिला। प्रतियोगिता में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि स्थानीय विधायक निरल पुर्ति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।

जनप्रतिनिधियों ने विजेताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सांसद जोबा माझी एवं विधायक निरल पुर्ति ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, प्रमुख सरस्वती चातर, आसनपाठ मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, कोल्हान नितिर तुरतुंग के अध्यक्ष माझीराम जामुदा, बीपीओ, शिक्षकगण, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
मध्य विद्यालय आसनपाठ वार्षिक खेलकूद में प्रतियोगिताओं का विवरण
🧒 कक्षा 1 से 5 स्तर
-
मेंढ़क रेस:
-
प्रथम: वीर बहादुर सिंकू
-
द्वितीय: विसर्जन पिंगुवा
-
तृतीय: ऋषभ सिंकू
-
🧑 कक्षा 6 से 8 स्तर
-
गिलास रेस:
-
प्रथम: लक्ष्मी पिंगुवा
-
द्वितीय: शबनम तिरिया
-
तृतीय: ज्योति कुमारी महाराणा
-
-
तीन पैर दौड़:
-
प्रथम: मंगल पिंगुवा
-
द्वितीय: सुरेन्द्र पिंगुवा
-
तृतीय: ज्योति रानी सिंकू
-
-
रस्सी दौड़, गोला फेंक, बैलून फोड़ जैसी स्पर्धाओं में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

खेल के साथ कौशल विकास बना आकर्षण
मध्य विद्यालय आसनपाठ वार्षिक खेलकूद में सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि इंस्ट्रूमेंट पीटी, कराटे, बॉक्सिंग और कौशल विकास आधारित गतिविधियां जैसे साइकिल मरम्मत, हेयर कटिंग, झाड़ू निर्माण, बिजली एवं कंप्यूटर का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहा।
सांसद जोबा माझी का प्रेरक संबोधन
सांसद जोबा माझी ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यालय की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियां एक मॉडल स्कूल का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। उन्होंने शिक्षकों की इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि नवाचार से शिक्षा को बेहतर बनाया जा सकता है।
उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की और विद्यालय को स्मार्ट बोर्ड सुविधा देने की घोषणा भी की।

विधायक निरल पुर्ति का संदेश
विधायक निरल पुर्ति ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय के शिक्षक विमल किशोर बोयपाई के प्रयासों की प्रशंसा की।
विद्यालय को मिला कंप्यूटर सेट
टाटा स्टील की ओर से अंजिक्य बिरुवा द्वारा विद्यालय को कंप्यूटर सेट प्रदान किया गया। साथ ही बहुभाषी शिक्षा में योगदान के लिए राज्य साधनसेवी शिक्षक कृष्णा देवगम को सांसद के हाथों मोमेंटो भेंट किया गया।








