लायंस क्लब चाईबासा स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से समाजसेवा की दिशा में एक अत्यंत सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम उठाया गया। इस अवसर पर एस.जे. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, चाईबासा परिसर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर सह सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
लायंस क्लब चाईबासा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य
इस लायंस क्लब चाईबासा स्वास्थ्य जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षक सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान करना रहा।

110 शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिला लाभ
इस शिविर में कुल 110 शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने:
-
ब्लड शुगर जांच
-
ब्लड प्रेशर जांच
-
सामान्य स्वास्थ्य परामर्श
-
सीपीआर का व्यावहारिक प्रशिक्षण
का लाभ प्राप्त किया। सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि हार्ट अटैक या अचानक बेहोशी की स्थिति में सही समय पर दिया गया सीपीआर किसी की जान बचा सकता है।
डॉ. सौम्य सेनगुप्ता डायबिटिक क्लिनिक का सहयोग
यह लायंस क्लब चाईबासा स्वास्थ्य जांच शिविर डॉ. सौम्य सेनगुप्ता डायबिटिक क्लिनिक के सहयोग से आयोजित किया गया। डॉ. सेनगुप्ता एवं उनकी टीम ने सरल भाषा में सीपीआर की तकनीक समझाई और डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
🔗 External DoFollow Link:
सीपीआर की आधिकारिक जानकारी के लिए देखें –
👉 https://www.heart.org (American Heart Association)
सड़क सुरक्षा परियोजना के तहत बैरिकेड्स भेंट
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब चाईबासा द्वारा विद्यालय को 4 बैरिकेड्स प्रदान किए गए। यह पहल क्लब की सड़क सुरक्षा परियोजना के अंतर्गत की गई, जिससे विद्यालय परिसर के आसपास यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।
लायंस क्लब चाईबासा के पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर:
-
अध्यक्ष: निखिल अग्रवाल
-
सचिव: बजरंग अग्रवाल
-
कोषाध्यक्ष: अभिनय खिरवाल
सहित कुणाल सराफ, सचिन अग्रवाल, सौरभ मुंधड़ा, साकेत चौबे एवं निसान चौबे उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार
विद्यालय प्रबंधन ने लायंस क्लब चाईबासा स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन हेतु क्लब के सभी सदस्यों तथा डॉ. सौम्य सेनगुप्ता एवं उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
🔗 Internal Link Suggestion:
आप अपने पोर्टल पर पहले से प्रकाशित
👉 चाईबासा के सामाजिक कार्यक्रम
या
👉 स्वास्थ्य शिविर से जुड़ी खबरें
को यहाँ लिंक कर सकते हैं।
भविष्य में भी जारी रहेंगी जनहितकारी पहलें
लायंस क्लब चाईबासा ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर, सीपीआर प्रशिक्षण एवं सामाजिक सेवा कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।







