आदित्यपुर: गणतंत्र दिवस शान बाबू मेमोरियल टुसू मेले में उमड़ा जनसैलाब, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं की रही धूम

गणतंत्र दिवस

आदित्यपुर : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आदित्यपुर के धीराजगंज स्थित फुटबॉल मैदान में भव्य ‘टुसू मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। दिवंगत शान बाबू मुखी की स्मृति में शान बाबू मेमोरियल समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सव के माहौल में सराबोर रहा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, भाजपा नेताओं और प्रबुद्धजनों ने किया ध्वजारोहण; सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

गणतंत्र दिवस
​रितिका मुखी के नेतृत्व में आयोजन

​यह भव्य आयोजन भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रितिका मुखी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। रितिका मुखी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन से क्षेत्र के लोगों का गहरा भावनात्मक लगाव है और प्रतिवर्ष लोग बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं।
​मुख्य अतिथि ने सराहा सांस्कृतिक प्रयास

​कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद (विहिप), सरायकेला के जिला अध्यक्ष डॉ. जेएन दास उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर टुसू मेले का यह आयोजन अद्भुत है। दिवंगत शान बाबू मुखी की याद को अक्षुण्ण रखने का यह प्रयास सराहनीय है।

गणतंत्र दिवस

​प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह

​मेले के दौरान मुख्य आकर्षण टुसू प्रतियोगिता, खेलकूद और पारंपरिक बूढ़ी गाड़ी नाच रहे। सरायकेला जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
* ​स्कूली बच्चे: विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई और पुरस्कार जीते।
* ​सांस्कृतिक दल: बेहतरीन टुसू प्रतिमाओं और बूढ़ी गाड़ी नाच मंडलियों को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

​गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

​कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू नेता सत्यनारायण महतो, बरजोराम हांसदा, प्रभासिनी कलुण्डिया, बिनोति हांसदा, संगीता प्रधान, खिरोद सरदार, धनंजय स्वर्णकार और सावन गुप्ता मौजूद रहे। सभी ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

​सफल आयोजन में समिति का योगदान

​देर शाम तक चले इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शान बाबू मुखी मेमोरियल समिति के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें मुख्य रूप से:
* ​अध्यक्ष: मंगल सोरेन
* ​सचिव: स्टीफन मुर्मू
* ​उपाध्यक्ष: कार्तिक सरदार
* ​समिति सदस्य: आलोक सिन्हा, करण प्रधान, चंदन शंकर, दिनेश प्रसाद, विक्की मुखी, गौतम गोराई, सूरज कुमार, पंकज शर्मा और आनंद मुखी का विशेष योगदान रहा।

http://आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस: ASIA और ऑटो क्लस्टर में धूमधाम से हुआ झंडारोहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *