Chaibasa:- ALL INDIA SMALL AND MEDIUM WELFARE ASSOCIATION (AISMJWA) के पश्चिम सिंहभूम ग्रामीण जिला ईकाई द्वारा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. चक्रधरपुर के वन विश्रामालय में AISMJWA के प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी को ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रताप प्रमाणिक और सलाहकार रामगोपाल जेना द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में बतौर अतिथि आमंत्रित प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा राज्य के सभी जिलों में पत्रकार साथियों की समस्या और समाधान हेतु अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि नवमनोनित प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिव मिलकर इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे. हम सभी संगठनों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे ताकि पत्रकार सुरक्षा कानून, पेंशन, आवास आदि योजनाओं के लिए जोरदार तरीके से सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं जा सकें.
प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि राज्य के हर जिले में शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार साथियों को एकजुट करने के लिए टीम बनाकर काम करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए. वे बोले पत्रकार साथियों में एकजुटता बनी रहे इसके लिए ऐसोसिएशन दिन-रात प्रयासरत है.
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रताप प्रमाणिक ने स्वागत भाषण रामगोपाल जेना ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन दिनेश शर्मा ने किया. मौके पर ऐसोसिएशन के कोल्हान महासचिव अजय महतो, प.सिहंभूम शहरी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, रवि मोहंती, सुशील महतो, सूरज गुप्ता, छोटेलाल मोदक, हीरालाल पंडित, बबलू मंडल, राजेश्वर पांडेय, रविकांत सिहं, राहुल हेंब्रम, कवि सुभाष तिवारी, शंभू मंडल, मोहम्मद एजाज, अनिल तांती, मजहर शम्सी, हरी शर्मा, तारीक सुल्तान, जलाल अहमद, आशीष वर्मा सहित कई पत्रकार उपस्थित थे. सभी ने वन विश्रामालय पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी और नवमनोनित प्रदेश अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया.