Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा जिले में स्वास्थ्य अवसंरचना के सुदृढीकरण के लिए जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया.
इस एमओयू (MOU) पर टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से हेड पब्लिक हेल्थ डॉ अनुज भटनागर, हेड सीएसआर अनिल उरांव एवं लीड पब्लिक हेल्थ परवेज आलम के द्वारा हस्तगत किया गया. उक्त एमओयू के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा अगले 5 वर्षों में जिले में विद्यमान स्वास्थ्य अवसंरचना को दुरुस्त करने में सहयोग किया जाना है.
उसके निमित्त जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच एक एमओयू हस्तगत किया गया है. जिसमें सीएसआर के तहत अगले 5 साल के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का जिम्मा लिया गया. उन्होंने बताया कि इस एमओयू के तहत जिले में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ उपकरणों – सीटी स्कैन मशीन का अधिष्ठापन, स्वास्थ्य केंद्रों में सिविल वर्क अंतर्गत आवश्यकतानुसार सोलर पैनल का अधिष्ठापन, चारदीवारी की उपलब्धता आदि को व्यवस्थित करने के लिए फाउंडेशन की टीम द्वारा जायजा लेकर इसे दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उक्त के अंतर्गत स्वास्थ्य अवसंरचना को दुरुस्त करने का कार्य प्रथम चरण में सदर अस्पताल चाईबासा से प्रारंभ होगा. इसके अलावा टाटा स्टील फाउंडेशन के हेड पब्लिक हेल्थ के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल चाईबासा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-जगन्नाथपुर एवं अनुमंडल अस्पताल-चक्रधरपुर में भी चरणबद्ध तरीके से अवसंरचना को सुदृढ़ करने का कार्य किया जाएगा.