Chaibasa :- पुराना चाईबासा स्थित हवाई अड्डा में सालीहातु ग्राम में विशेष ग्राम सभा हुई. जिसमें टेकराहातु, सालीहातु, कुंदूबेड़ा, मुंडूएदेल, पुराना चाईबासा, मतकमहातु, महुलसाई, खूंटा, कमरहातु के ग्रामीणो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ग्रामीणो के आग्रह पर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीणों ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर में असमाजिक तत्वों द्वारा नशापान का अड्डा बना दिया जा रहा है. वहीं युवक युवतियां गलत काम के लिए पहुंच कर देशावली को गंदा करते हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम सभा द्वारा हवाई अड्डा सड़क और परिसर में बोर्ड और पत्थरगढ़ी किया जाएगा कि यहां नशापान या ग़लत काम करते जिस हालत में पकड़े जाएगा, उसी हालत में बांध कर रखा जाएगा और उसके परिवार व पुलिस प्रशासन को भी बुलाया जाएगा. साथ ही पकड़े जाने पर दस हजार रुपए जुर्माना लगाने के साथ पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
12 गांव का हिस्सा है हवाई अड्डा
बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर की जमीन का हस्तांतरण पुनः संबंधित गांव, मौजा को सौंपा जाना चाहिए. इसके लिए प्रशासन से जल्द ही बात करेंगे. इसके अलावा इस जगह को विभिन्न खेल फुटबॉल, आर्चरी आदि का स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बना कर मैदान का सदुपयोग किया जा सकता है. विधायक दीपक बिरुवा के सहयोग से ग्रामसभा द्वारा हवाई अड्डा परिसर के सभी प्रवेश जगहो में चेतावनी बोर्ड लगाया जाएगा.
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक को सालीहातु मुंडा मानकी कालुंडिया, मतकमहातु मुंडा धनुर्जय देवगम, कुंदुबेड़ा मुंडा लुकना पूर्ति, सतारी गोप, मनीषा देवगम, हरिश देवगम, सेबोन बोयपाई, जयंती बारी, जतरु बारी, कुंडिया बारी आदि ने संबोधित कर हवाई अड्डा परिसर में होने वाले गलत हरकत, कामों का विरोध किया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड बीस सूत्री सदस्य चंद्र मोहन देवगम और धन्यवाद ज्ञापन डुबलिया बारी ने किया.