आदित्यपुर: इच्छापुर बस्ती, आदित्यपुर 02 स्थित आदित्या सिंडिकेट कॉलोनी में आदित्या सिंडिकेट दुर्गा पूजा समिति द्वारा निर्मित पूजा पंडाल उद्घाटित हुआ.
इस पूजा पंडाल का उद्घाटन कॉलोनी के बुजुर्गों ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि विजयदशमी तक यहां प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या एवं समिति के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सभी सोसाइटीवासी मिलजुल कर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर सचिव अशोक कुमार, यजमान अरुण झा सहित प्रणव मिश्रा, प्रभात श्रीवास्तव, प्रशांत शाही, डॉ० आलोक श्रीवास्तव, शिवनाथ झा, ज्ञानेन्द्र कुमार कर्ण, पी पंडित, बी के नायक, सनातन दीप, राहुल बागड़िया, सुब्रतो मांझी, नितिन झा, पवन बरूआ, पंकज भारती, विजय कुमार, रवि रंजन सिंह, विभाष कोले, मनन भाई, शंभु चौधरी, विवेक कुमार, देवव्रत ओझा, एस के सिन्हा, धनंजय मिश्र, डॉ राजेश कुमार, पार्यो सास्थी मजूमदार, कमल दास, ए के सिंह, अजय कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, आशोक कुमार, मनोज सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, संजय पांडेय आदि उपस्थित थे.