Adityapur: गम्हरिया थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के पास आदित्यपुर एच- रोड, मुस्लिम बस्ती निवासी अफसर अली की हत्या 14 मार्च को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई थी।
Gamharia CO courtesy call: गम्हरिया अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार से पुरेन्द्र ने किया शिष्टाचार मुलाक़ात

इस मामले में एक आरोपी मोहम्मद जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू सरायकेला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया तो पुलिस को उसके बताए हुए ठिकाने पर 77.47 ग्राम ब्राउन शुगर तथा दो कारतूस बरामद हुआ है ।बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 16 लाख बताई जा रहा है।पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि 14 मार्च को गम्हरिया थाना क्षेत्र के सीतारामपुर डैम के पास आदित्यपुर एच- रोड, मुस्लिम बस्ती निवासी अफसर अली की अज्ञता अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।इस घटना का अनुसंधान करते हुए पुलिस द्वारा सर्वप्रथम फकरे आलम और मोहम्मद करीम को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा लगातार इस मामले पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा था। इस दौरान पुलिसिया दबाव के कारण इस घटना के अन्य आरोपी मोहम्मद जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू ने 29 मार्च को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था। पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी तथा इस मामले के तहत तक जाने के लिए मोहम्मद जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू को रिमांड पर लिया और पूछताछ करने लगी।
पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया तथा उसने पुलिस को बताया कि अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की अवैध खरीद बिक्री करता था ,इस दौरान उसने अपने घर की अलमारी में ब्राउन शुगर छिपकर रखने की भी बात स्वीकार की है। पुलिस द्वारा उसके निशानदेही पर एच- रोड मुस्लिम बस्ती स्थित उसके घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान घर के अलमारी से 77.47 ग्राम ब्राउन शुगर तथा8 एम एम की दो जिंदा गली बरामद किया गया है.अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है.
http://Gamharia Plantation: गम्हरिया प्रखंड परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित