Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह की सास का निधन, 86 वर्ष में ली अंतिम सांस

Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान डिप्टी मेयर सह भाजपा नेता अमित सिंह “बॉबी” एवं उद्गम संस्था की संरक्षिका सोनिया सिंह की मां का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

Adityapur Bjp Yog divas: आदित्यपुर भाजपा मंडल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शामिल हुए भाजपाई

86 वर्षीय स्वर्गीय सावित्री देवी सिंह बीते कई दिनों से बीमार चल रही थी. इस बीच सोमवार दोपहर 1:30 बजे अमित सिंह के आई टाइप स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से परिजनों में शोक की लहर है. इधर शाम को उनके आई टाइप स्थित आवास से बिष्टुपुर पार्वती घाट के लिए शव यात्रा निकाली गयी जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

 

Adityapur Asia Agm: आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ,एसिया का चुनाव 19 जुलाई को, अब 16 की जगह 21 सदस्य होंगे कार्यकारिणी में