Adityapur Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर आभूषण दुकानों में ग्राहकों को मिले आकर्षक ऑफर, सोना महंगा होने के बाद भी ग्राहकों की बना पसंद

Adityapur: अक्षय तृतीया हिंदूओ का वार्षिक त्योहार है जो हिंदू धर्म में सबसे शुभ दिनों में से एक है.अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी और आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है.

Adityapur Akshaya Tritiya 2024: आभूषण दुकानों में अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को मिले आकर्षक ऑफर

मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में अक्षय तृतीया पर खरीदारी करते ग्राहक

ऐसा माना जाता है कि इस दिन कीमती धातुओं की खरीदारी जीवन में सफलता, सौभाग्य और समृद्धि लाती है. अक्षय तृतीया को देखते हुए आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक दिन्दली रोड स्थित मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही ,शुद्धता के साथ सोने चांदी के आभूषण में भारी छूट और आकर्षक ऑफर के चलते ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा यहां हर एक खरीदारी पर निश्चित उपहार भी दिया गया, खरीदारी करने आई महिला ग्राहकों ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन आभूषण की खरीदारी शुभ माना जाता है, इसलिए आज खरीदारी कर रहे हैं।

आदित्यपुर स्थित मुकेश ज्वेलर्स एंड संस शोरूम

स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार ने बताया कि ग्राहकों को देखते हुए उनके सुविधा अनुसार वाजिब दर और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसका लाभ ग्राहक उठा रहे हैं। इन्होंने बताया कि इस दिन खरीदे गए धातु का छय नहीं होता इसलिए लोग इस दिन धातु खरीदना सबसे शुभ मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन कीमती धातुओं की खरीदारी जीवन में सफलता, सौभाग्य और समृद्धि लाती है. गौरतलब है कि मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में सोने, चांदी आभूषण के अलावा ग्रह रत्न भी 100% शुद्धता के साथ उपलब्ध है।

http://Adityapur Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ, ग्राहकों को दुकानों में मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर