आदित्यपुर : समाजसेवी सह बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के डायरेक्टर और अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के उपाध्यक्ष अमरनाथ ठाकुर का जन्मदिन हरि ओम नगर दुर्गा पूजा मैदान के पास स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक, इष्ट मित्र और सहयोगी मौजूद रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ और उपहार भेंटकर ठाकुर को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, जुगसलाई थाना प्रभारी गौतम कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, सतीश शर्मा, मधु प्रसाद, युवा नेता दीपक चौधरी, मनीष प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर केक काटा गया और अतिथियों का मुंह मीठा कराया गया। साथ ही स्वरुचि भोज का आयोजन भी किया गया। उपस्थित लोगों ने अमरनाथ ठाकुर के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें समाज का सच्चा सेवक बताया।