Adityapur Asia Election :एसिया चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्विरोध चुने गए इन्दर, निर्विरोध हुआ चुनाव

Adityapur :  आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के चुनाव हेतु नामांकन पत्र जमा करने की समय-सीमा मंगलवार 20 जून को समाप्त हो गई. आखिरी दिन 29 अलग-अलग पद के लिए कुल 29 सदस्य उद्यमियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 
अध्यक्ष पद के लिए जहाँ पूर्व अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल व महासचिव पद के लिए पूर्व महासचिव प्रवीण गुटगुटिया ने नामांकन किया. जबकि पूर्व कोषाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने पुनः कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन किया. वहीं, ट्रस्टी के दो पद के लिए संतोष खेतान तथा चर्तुभुज केडिया ने नामांकन किया. वहीं, उपाध्यक्ष के चार पद के लिए संजय सिंह, संतोख सिंह, राजीव रंजन मुन्ना तथा सुधीर सिंह ने नामांकन किया. सचिव के चार पद के लिए तापस साहू, अशोक गुप्ता, दिव्याँशु सिन्हा तथा मनदीप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसी प्रकार, कार्यकारिणी सदस्य के 16 पद के लिए पवन देबुका, मनोज हरनाथका, राजेश जेसुका, स्वपन मजूमदार, मनोज चोपड़ा, नीतेश सेठ, अनिल विश्वकर्मा, सुबोध सिंह, पिंकेश महेश्वरी, नमन अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मनोज गुटगुटिया, सुमित मेहता सहित कुल 16 सदस्य उद्यमियों ने नामांकन किया.
नामांकन पत्र दाखिल करते इंदर अग्रवाल समेत अन्य
नामांकन पत्र दाखिल करते इंदर अग्रवाल समेत अन्य
सभी पदों के लिए हुआ एक-एक नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन 
आशियाना ट्रेड सेन्टर, आदित्यपुर स्थित चुनाव पदाधिकारी एस एन खंडेलवाल के कार्यालय में श्री खंडेलवाल तथा चुनाव पदाधिकारी मुरलीधर केडिया की मौजूदगी में आज एसिया के ट्रस्टी पद के दो, अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के एक-एक पद के लिए एक-एक, उपाध्यक्ष व सचिव के चार-चार पद के लिए चार-चार तथा कार्यकारिणी सदस्य के 15 पद के लिए 15 उद्यमियों के द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया है. ऐसी स्थिति में नामांकन पत्रों की जाँच के बाद एसिया के सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन की संभावना प्रबल हो गई है, जिसकी विधिवत घोषणा आगामी 27 जून को होगी. इससे पूर्व सदस्यों के बीच गहन विचार-विमर्श के पश्चात इस बार आपसी सर्वसम्मति से नई कमिटी का चुनाव कराने पर सहमति बनी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *