आर के सिन्हा, एस एन ठाकुर, दिलीप गोयल, विमल सिंह व राजीव रंजन मुन्ना ट्रस्टी बने
Adityapur : आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) की नई टीम वर्ष 2025_27 की अवधि के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुई है.इन्दर अग्रवाल पुनः एसिया के अध्यक्ष तथा प्रवीण गुटगुटिया पुनः एसिया के महासचिव बने हैं. जबकि राजकुमार संघी एसिया के नए कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Adityapur Asia committee announcement: एसिया कार्यकारिणी की घोषणा , इंदर बने अध्यक्ष, ताजपोशी बाकी


वहीं, उपाध्यक्ष के चार पद पर सुधीर कुमार सिंह, देवाँग गाँधी, संतोख सिंह व दशरथ उपाध्याय तथा सचिव के चार पद पर पिंकेश महेश्वरी, मंदीप सिंह, अशोक कुमार गुप्ता व दिव्याँशू सिन्हा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि आर के सिन्हा, एस एन ठाकुर, दिलीप कुमार गोयल, विमल कुमार सिंह व राजीव रंजन मुन्ना एसिया के नए ट्रस्टी होंगे. कार्यकारिणी सदस्य के कुल 21 पद के लिए अनिल कुमार अग्रवाल, रविन्द्र सिंह, दीपक पंचामिया, स्वपन कुमार मजूमदार, पवन कुमार अग्रवाल, रतनलाल अग्रवाल, कौशल सिंघल, अनिल कुमार गुप्ता, आशीष अग्रवाल, रमेश कुमार खंडेलवाल, रविन्द्र कुमार गोलछा, मनोज कुमार गुटगुटिया, सुनील सिंह, अनिल कुमार, सुमित कुमार मेहता, हरजीत सिंह, राहुल खुराना, नवीन सिंघानिया, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल और दीपक दोकानिया निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इससे पूर्व अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र जमा करने वाले संतोष खेतान, महासचिव पद के लिए नामांकन करने वाले संतोख सिंह और उपाध्यक्ष पद के लिए नामाँकन करने वाले राजकुमार संघी ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष मंगलवार को अपना नाम वापस ले लिया था.
एसिया की नई टीम के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा निर्वाचन पदधिकारी एस एन खंडेलवाल के द्वारा सरोजकान्त झा की उपस्थिति में एसिया भवन के सभागार में उपस्थित उद्यमियों के समक्ष की गई तथा बताया कि सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं, सरोजकांत झा ने निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के संबंध में विस्तृत घोषणा की. उन्होंने इसे अच्छी शुरुआत बताया तथा कहा कि यह एसिया के भविष्य के लिए बेहतर संकेत है.

एसिया संगठन नहीं हमारा परिवार है: इंदर
निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा निर्वाचन पदधिकारी की घोषणा के बाद निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर सदस्यों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि एसिया एक संगठन नहीं हमारा परिवार है, इसी बदौलत एसिया नए आयाम बना रही है। यह गर्व की बात है कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं, सभी सर्वसम्मति से चुने जाते हैं, जबकि दूसरे संगठनों में ऐसा नहीं होता. नए कार्यकारिणी में 23% नए सदस्यों को जोड़ा गया है। आज एसिया के 1700 सक्रिय सदस्य हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि यहां पद की लालसा नहीं काम करने की ललक है। आगे इंदर अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को मजबूती के साथ सरकार के समक्ष पहुंचने का काम किया जाएगा।