Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र में कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो और एक स्थानीय युवक तरुण दास के बीच विवाद का मामला सामने आया है। इस मामले ने राजनीतिक माहौल में गर्मी ला दी है।
ये भी पढ़े:- Adityapur – Laltu Mahto in Asam: असम में गरजे लालटू महतो, कुड़मी सम्मेलन में हक और अधिकार की उठाई जोरदार मांग
तरुण दास ने लालटू महतो समेत अन्य लोगों पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी ओर लालटू महतो ने भी अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
तरुण दास ने आदित्यपुर थाने में दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि लालटू महतो और उनके समर्थकों ने उनके साथ शारीरिक रूप से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। यह घटना कथित रूप से किसी पुराने विवाद को लेकर हुई थी। तरुण ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और खुद को असुरक्षित बताया है।
वहीं लालटू महतो ने प्रेस को दिए गए बयान में कहा कि यह आरोप पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है। उन्होंने दावा किया कि तरुण दास खुद शराब के नशे में था और उसने ही पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया और दुर्व्यवहार किया। महतो का कहना है कि तरुण ने उन्हें बदनाम करने की नीयत से उल्टा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने भी इस घटना को लेकर आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दी है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।