Adityapur: बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी, आदित्यपुर का 16वां स्थापना दिवस 31 जुलाई को हरिओम नगर 6 एल एफ़ स्थित नए कार्यालय में मनाया गया। इस उपलक्ष पर रुद्राभिषेक व धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के डायरेक्टर अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि बीते 16 साल से शहर के बड़े संस्थान मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस, एक्सएलआरआई , एल आई सी भवन समेत कई शिक्षण संस्थानों में कंपनी द्वारा बेहतरीन सेवा दी जा रही है। इस उपलक्ष पर आने वाले अतिथि एवं आगंतुकों का श्री ठाकुर द्वारा अंगवस्त्र देखकर सम्मान किया गया। देर शाम भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह, कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ,उपेंद्र शर्मा, सुधीर सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, दीपक चौधरी, रंजीत सांडिल, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे।