Adityapur Blood Donation Camp: स्वर्गीय संजय प्रसाद की पुण्यतीथि पर रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रह

Adityapur: आदित्यपुर दो रोड नंबर 19 स्थित कुलुपटांगा कल्याण समिति हॉल में दिवंगत स्व संजय प्रसाद की 14 वीं पुण्य स्मृति में बुधवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित गया.

ये भी पढ़ें:- Adityapur Praveen Singh Smriti Blood Donation: प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था द्वारा 4 अगस्त “फ्रेंडशिप डे” पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर में अतिथियों का स्वागत करते सदस्य एवं रक्त देते युवा

लायंस क्लब ऑफ पटना, शुभम और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत स्व संजय प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से आदित्यपुर नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, बिल्डर सूरज भदानी, कुड़मी सेना के अध्यक्ष लालटू महतो, बिसू महतो व गुरजीत सिंहं आदि लोग उपस्थित थे. वहीं शिविर को सफल बनाने में मुख्य आयोजक राकेश प्रसाद, विनय प्रहाक, सुरेश मिश्रा, अश्वनी कुमार, अमित सिंह, संतोष शर्मा, बिल्लू शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अमित शर्मा व रितेश आदि सदस्यों का काफी योगदान रहा.