Adityapur: आदित्यपुर थाना में शुक्रवार दोपहर पूछताछ के लिए बुलाए गए एक आरोपी व्यक्ति ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 7 निवासी अनिल महतो नामक व्यक्ति ने थाने के एक बंद कमरे में कंबल फाड़ कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी को पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ अवैध संबंध मामले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था। मृतक अनिल महतो आदित्यपुर शर्मा मार्केट में व्यवसाय करता था। जहां उसकी महिला सिंगार प्रशाधन समेत ब्यूटी पार्लर है।
Adityapur Senior journalist passes away: वरिष्ठ पत्रकार एसएन दुबे का निधन पत्रकारिता जगत में शोक
नाबालिग युवती की माँ ने की थी थाने में लिखित शिकायत
घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ समीर सेवईया ने बताया कि मृतक अनिल महतो का युवती से संबंध था। वहीं दूसरी तरफ युवती अपनी सौतेली मां को कई दिनों से प्रताड़ित कर रही थी। जिसे लेकर पूर्व में भी आदित्यपुर थाने में शिकायत की गई थी। इस बीच पुलिस द्वारा नाबालिग युवती के मां के लिखित शिकायत के आधार पर जांच प्रारंभ किया गया। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि मृतक अनिल महतो का संबंध नाबालिग से था। इधर घटना के बाद शुक्रवार दोपहर आदित्यपुर पुलिस ने मृतक को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।
http://Adityapur Fire in the car: घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग, लगातार दूसरे दिन घटी घटना लोगों में आक्रोश
Like this:
Like Loading...