सरायकेला: जिले की एकमात्र राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान ने सेवानिवृत होने के बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने की ठानी है. बीते 1 वर्ष पूर्व सेवानिवृत होने के बाद भी ये लगातार अपने घर पर स्कूली बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है।
आदित्यपुर हरिओम, नगर प्रभात पार्क के पास अपने एमआईजी मकान में जरूरतमंद स्कूली बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इन्होंने गुरुकुल कोचिंग सेंटर की स्थापना की है। शुक्रवार को अक्षय तृतीया के मौके पर विधिवत पूजा पाठ कर इन्होंने कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया ,कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक के सीबीएसई एवं झारखंड बोर्ड के बच्चों में नॉलेज एवं कम्यूनिकेशन स्किल डेवलप करने के उद्देश्य से इन्होंने कोचिंग की शुरुआत की है. इसके अलावा यहां पब्लिक सुविधाओं को लेकर प्रज्ञा केंद्र में मिलने वाले सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया गया है. अक्षय तृतीया पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिका संध्या प्रधान ने कई सम्मानित लोगो को आमंत्रित किया, जिनमें मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता ,पत्रकार आदि शामिल थे।