Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में स्क्रैप कारोबारी महादेव महतो पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले ने तब तूल पकड़ा जब उसके जीजा देवराज महतो ने मीडिया के सामने आकर कहा कि उन पर हुआ यह हमला कोई पहला मामला नहीं है। पीड़ित का दावा है कि महादेव महतो इससे पहले भी उन पर जानलेवा हमला कर चुका है, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया।

इस बार की घटना के बाद देवराज महतो ने पुलिस प्रशासन से कड़ी और ठोस कार्रवाई की मांग की है।देवराज महतो ने बताया कि मंगलवार को महिंद्रा शोरूम परिसर में महादेव महतो और उसके साथियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में देवराज गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही मारपीट व धमकियों से उनका परिवार डरा हुआ है और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।
उधर, देवराज महतो की मां ने भावुक होकर कहा कि महादेव महतो कई बार उनके बेटे की जान लेने की कोशिश कर चुका है। उन्होंने साफ कहा कि यदि भविष्य में उनके बेटे के साथ किसी तरह की अनहोनी होती है, तो उसके लिए महादेव महतो और उसका परिवार पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपी खुलेआम घूमता रहेगा, तब तक उनकी सुरक्षा पर खतरा बना रहेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की बात कह रही है। गौरतलब है कि पीड़ित देवराज महतो के लिखित शिकायत पर स्क्रैप कारोबारी महादेव महतो, पिता- डीजन महतो, सुनील महतो समेत एक अन्य के विरुद्ध आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज किया जा चुका है।

