सरायकेला: जिले के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस कंपनी में बीते गुरुवार को भीषण गर्मी के चलते ठेका मजदूर और सुरक्षा गार्ड मौत मामले को लेकर परिजनों को 25- 25 लाख मुआवजा की मांग को लेकर ख़ातियानी भाषा संघर्ष समिति, जेबीकेएसएस के सदस्यों ने कंपनी गेट जमकर दोनों लाशो के साथ प्रदर्शन किया।
आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र फेज 6 स्थित क्रॉस कंपनी के प्लांट एक के समक्ष ठेका मजदूर सपन कुमार बेहेरा और सुरक्षा गार्ड प्रेम सागर महतो के शव रख कंपनी गेट जमकर मुआवजे की मांग को लेकर विरोध किया है, जेबीकेएसएस के सदस्यों ने मृतकों के परिजनों को 25 -25 लाख मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं ,इससे पूर्व कल कंपनी प्रबंधन के साथ पहले दौर की वार्ता हुई थी, जिसमें कंपनी प्रबंधन द्वारा मृतकों के आश्रित को एक स्थाई नौकरी, एक वर्ष तक बिना काम के प्रति माह वेतन दिए जाने पर सहमति जताई गई है ,लेकिन 25 लाख मुआवजा की मांग पर लोग अड़े हैं ।शनिवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम करने के बाद जेबीकेएसएस के लोग शवों के साथ कंपनी गेट पहुंचे, जहां गहमा गहमी का माहौल है, इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है, कंपनी के जीएम रमाकांत गिरी ने बताया कि प्रबंधन द्वारा तय किए गए पत्नी को एक स्थाई नौकररी, बिना काम के ही 1 साल तक वेतन देने , बच्चों के पढ़ाई के खर्चे उठाए जाने पर राजी है.