Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान डिप्टी मेयर एवं पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अमित सिंह “बॉबी” ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होते हुए मताधिकार का प्रयोग किया.
आदित्यपुर अटल पार्क स्थित मतदान केंद्र में पत्नी सोनिया सिंह के साथ दंपति ने राष्ट्र निर्माण में सहयोग के उद्देश्य से मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट दिया। इस मौके पर इन्होंने कहा कि आदित्यपुर समेत सरायकेला जिले के मतदाताओं में उत्साह और वोट के प्रति रुझान देखा जा रहा है। अमित सिंह ने दावा किया है कि झारखंड में इस बार बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। वही इन्होंने कहा पोटका विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं ने घरो से निकलकर भाजपा के प्रति विश्वास जताया है। इसे लेकर इन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताया हैं।