Adityapur:आदित्यपुर में एक नया फैमिली सैलून हैलो हेयर खुला है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

मंगलवार को हैलो हेयर फैमिली सैलून का उद्घाटन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने फीता काटकर किया, इस मौके पर केक कटिंग के साथ ओपनिंग सेरिमनी कार्यक्रम आयोजित हुआ। ओपनिंग सेरिमनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि इस एडवांस्ड फैमिली सैलून में लेटेस्ट उपकरणों के साथ ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।जमशेदपुर के बड़े प्रोफेशनल सैलून के आउटलेट में यह सुविधा ग्राहकों को मिलती थी। लेकिन अब ग्राहकों को आदित्यपुर में ही यह तमाम सुविधाएं मुहैया होगी। इस मौके पर इन्होंने फैमिली सैलून हैलो हेयर के संचालकों राजू ठाकुर,प्रकाश गोविंदा,अमन उर्फ लाड़ला को बधाई दी.इस मौके पर समाजसेवी राजू सरदार, राकेश प्रसाद ,कुमार विपिन बिहारी ,मिथिलेश झा आदि मौजूद रहे।

पारिवारिक माहौल में मिलेंगी सेवाएं
इस सैलून में बाल कटवाने,जैसे विभिन्न प्रकार के हेयर स्टाइल, केमिकल ट्रीटमेंट, और स्कैल्प ट्रीटमेंट,मेकअप, फेशियल ,नेल आर्ट, मेनीक्योर, और पेडिक्योर वैक्सिंग और थ्रेडिंग जैसी सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा, सैलून में अन्य सुविधा भी होगी, जो ग्राहकों को आराम और तरोताजा महसूस कराएगी।यह सैलून बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए उपयुक्त हैं होगा।और यहां पारिवारिक माहौल में सेवाएं प्रदान की जाएंगी।