Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 21 स्थित स्वर्गीय विमल पंडित के घर में सोमवार सुबह अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़े:- Adityapur fire incident: आदित्यपुर कल्पनापुरी में भीषण आग, कपड़ों का गोदाम जलकर राख, लाखों का नुकसान
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। तभी स्थानीय लोगों ने खिड़की से धुआं निकलता देखा और शोर मचाकर घर के वर्तमान निवासी सूरज प्रजापति सहित परिवार के सदस्यों को जगाया।स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन घर के अंदर से लगातार धुआं उठता रहा। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने तुरंत आदित्यपुर थाना और झारखंड अग्निशमन विभाग को सूचना दी. फायर ब्रिगेड टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार, घर आकाशवाणी चौक से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। घर के बाहर दो दुकानें भी हैं जो किराये पर दी गई हैं। आग जिस जगह लगी, वह घर का पूजा कक्ष बताया जा रहा है। आग किस कारण लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट या पूजा स्थल पर जलायी गई बत्ती/दीया के कारण हो सकती है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम घटना की जांच कर रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से घर के पूजा रूम में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है।

