Adityapur:आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक के पास स्थित उमेश टावर में गीता क्लासेस के दूसरे ब्रांच का रविवार को शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं भाजयुमों युवा नेता अनिकेत तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
उमेश टावर थर्ड फ्लोर पर गीता क्लासेस के दूसरे ब्रांच की शुरुआत आदित्यपुर के छात्रों को देखते हुए की गई है। इस मौके पर मौजूद उद्घाटन समारोह में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की छात्र अपने जीवन में लक्ष्य केंद्रित कर आगे बढ़े सफलता निश्चित मिलेगी। इन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई में बेहतर बनने के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भी आवश्यकता होती है। मौके पर भाजयुमों युवा नेता अनिकेत तिवारी ने ने भी मौजूद संस्थान के छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उनका मार्गदर्शन किया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गोप ने बताया कि इस ब्रांच में क्लास 6 से लेकर क्लास 12 वी तक आईआईटी जेई फाऊंडेशन कोर्स के साथ एकेडमिक की भी तैयारी कराई जाएगी। इन्होंने बताया कि अनुभव प्राप्त फैकल्टी द्वारा छात्रों के बेस को तकनीकी रूप से मजबूत किया जाएगा ताकि वे आईआईटी जेई की परीक्षा में सफल हो।

जरूरतमंद बच्चों को न्यूनतम फीस में उपलब्ध होगा कोर्स
मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गोप ने बताया कि निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए संस्थान में न्यूनतम फीस में कोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि छात्रों को उनके सहूलियत के मुताबिक प्रतिमाह फीस देने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस मौके पर संस्थान के फैकल्टी में शशि कुमार, विवेक विशाल सिंह, राजीव गोप , ऋषभ दुबे,अनुकुल महतो आदि मौजूद थे।