Adityapur: जमशेदपुर प्रमंडल क्षेत्र में विभिन्न आय वर्गीय योजनाओं के आवंटीयों के लंबित कार्यों के निष्पादन हेतु आवास बोर्ड के द्वारा आगामी 5 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोष पार्क (डब्ल्यू टाइप मैदान), आदित्यपुर मे कैम्प/ शिविर आयोजित किया गया है, जो कि दिन के 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलेगा.









