Adityapur IAS officer’s father, demanded extortion of Rs 1 lakh:आईएएस अधिकारी के पिता पर असामाजिक तत्वों का हमला, मांगी एक लाख की रंगदारी

विरोध करने पर मारपीट, दो आरोपी पकड़े गए, एक फरार

Adityapur : शनिवार सुबह रोड नंबर 7 निवासी और केरल कैडर के आईएएस अधिकारी सुमित कुमार ठाकुर के पिता विजय ठाकुर पर तीन असामाजिक तत्वों ने घर में घुसकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

ये भी पढ़ें:- Saraikella IAS friend: सरायकेला पूर्व डीसी छवि रंजन के आदित्यपुर का स्कूल फ्रेंड भी आ सकता हैं रडार पर, जाने आईएएस दोस्त ने कैसे बदल दिया लाइफस्टाइल

विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी फरार हो गया। घटना के समय आईएएस अधिकारी सुमित कुमार ठाकुर बिष्टुपुर में खरीदारी के लिए गए थे। वह इन दिनों रक्षाबंधन पर्व पर अपने घर आए हुए हैं। सुमित ठाकुर ने बताया कि शिकायत आरआईटी थाने में दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरआईटी थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि वादी विजय ठाकुर के सिर, गर्दन और हाथ में चोटें आई हैं जिनका मेडिकल कराया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जबकि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

http://Saraikela criminal arrested:रंगदारी के लिए कंपनी गेट पर फायरिंग मामले के चार आरोपी गिरफ्तार.