अंजनी प्लास्टिक इंडस्ट्रीज में मंगलवार सुबह लगी आग, तीन दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू, जनहानि नहीं पर भारी क्षति की आशंका
Adityapur: मंगलवार की सुबह आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 स्थित अंजनी प्लास्टिक इंडस्ट्रीज में अचानक भीषण आग लग गई।
ये भी पढ़े:-Adityapur Industry Fire: औद्योगिक क्षेत्र के कंपनी में लगी आग, काम के दौरान 7 मजदूर जलकर घायल

प्लास्टिक ग्लास निर्माण करने वाली इस फैक्ट्री से उठती आग और धुएं ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग हरकत में आया और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फैक्ट्री परिसर से दूर तक धुआं फैल गया और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।वहीं कंपनी प्रबंधन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की क्षति होने की संभावना है।