Adityapur:औद्योगिक संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) द्वारा मोटल मधुवन, आदित्यपुर में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें वार्षिक बोनस एक्ट और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के तहत नियोक्ताओं को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही एक मिनट का मौन रखकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। सेमिनार में डीएलसी अरविंद कुमार, लेबर सुपरिटेंडेंट अविनाश ठाकुर, ईएसआईसी रांची के रिजनल डायरेक्टर राजीव रंजन, असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक कुमार, आदित्यपुर ब्रांच मैनेजर संजय कुमार और सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार समेत कई उद्यमी मौजूद रहे। अपने संबोधन में रिजनल डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि ईएसआईसी कर्मचारियों के स्वास्थ्य और रोजगार की सुरक्षा का प्रमुख माध्यम है और अब ऑनलाइन सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए कम से कम 10 कर्मचारियों का संगठन होना आवश्यक है और उद्यमी को केवल 4% राशि ईएसआई के रूप में देनी होगी। सरकार ने एमएसएमई उद्यमियों के लिए विशेष स्कीम भी शुरू की है, जिसके तहत 1 जुलाई से 31 दिसंबर के बीच पंजीकरण कराने वालों से पूर्व की जानकारी नहीं मांगी जाएगी। सेमिनार की अध्यक्षता इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने और संचालन महासचिव संदीप मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में समीर सिंह, अशोक सत्पथी, विकास गर्ग, सौरव चौधरी, पंकज झा, अमलेश झा समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद थे।