Adityapur Kali Puja Bhajan Sandhya:एलआईजी (रो) पार्क में भजन संध्या में गूंजे भक्तिरस के स्वर, माँ काली की आरती के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम

आदित्यपुर। श्रीश्री काली पूजा समिति, एलआईजी ,रो आदित्यपुर-2 की ओर से एलआईजी ,रो हाउस पार्क में माँ काली की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुई।

जमशेदपुर सांसद विद्युत महतो के आदित्यपुर पैतृक कृष्णापुर गांव में धूमधाम से काली पूजा का आयोजन, 1958 से आयोजित हो रही पूजा

Adityapur में काली पूजा में शामिल श्रद्धालु
Adityapur में काली पूजा में शामिल श्रद्धालु

पूजा उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया। मंगलवार की संध्या भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें दुर्गा देवी म्यूजिकल ग्रुप की भक्ति प्रस्तुतियों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत रिटायर एलआरडीसी डॉ. लालमोहन महतो, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, महिला नेत्री शारदा देवी और कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश धारी ने संयुक्त रूप से माँ काली की आरती कर की। दीप प्रज्वलन के बाद मंच पर भजन संध्या आरंभ हुई, जिसमें दुर्गावती और धीरज सिन्हा की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे परिसर में भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण अलौकिक हो उठा। इस अवसर पर अभियंता अशोक कुमार, अरुण सिंह, संजय सिंह, फुलेश्वर साव, राजीव प्रधान, रविशंकर शर्मा, संतोष साहू, कुक्कू और अभिषेक राज समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

http://Adityapur kali puja programme: एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन , प्रियंका सिंह भास्कर को गीतों पर झूमे भक्त