Adityapur Kali Puja Bhoomi Poojan:जागृति युवा संघ ने किया काली पूजा पंडाल का भूमि पूजन, युवाओं ने दिखाया उत्साह

आदित्यपुर। आगामी काली पूजा की तैयारियों के तहत जागृति युवा संघ द्वारा भव्य काली पूजा पंडाल का भूमि पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न किया गया।

ये भी पढ़े:- Adityapur Banta Purti Homage: खरसावां गोलीकांड के शहीद बंता पूर्ति को श्रद्धांजलि, शहादत दिवस पर हुआ कार्यक्रम

भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं का विशेष उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपा नेता शनि कुमार, अमित सिंह, जितेन्द्र शुक्ला एवं मार्शल गोप उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पूजा अर्चना की और मां काली से समाज में शांति, समृद्धि और आपसी सद्भाव बनाए रखने की कामना की।कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष समशेर सिंह के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने भूमि पूजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर विराज रोशन, उज्ज्वल झा, आदर्श कुमार, जयेश सिंह, प्रतीक सिंह, दीपक वशिष्ठ, हर्षित मिश्रा, अभीषेक, विकाश आनंद सहित संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे। पूजा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, वहीं आगामी पूजा को लेकर तैयारियों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।जागृति युवा संघ के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष काली पूजा का आयोजन विशेष रूप से भव्य होगा। पंडाल की रूपरेखा पारंपरिक और आधुनिक कला का संगम होगी। पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति संगीत और सामाजिक संदेशों से जुड़े आयोजन भी किए जाएंगे।

http://Adityapur kali puja event: आदित्यपुर एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा का उद्घाटन कल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे शामिल