आदित्यपुर : कोल्हान क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। आदित्यपुर में नवनिर्मित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार, 9 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जाएगा। कॉलेज प्रबंधन ने इस भव्य समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी
कॉलेज के चैयरमैन मदन मोहन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह कोल्हान का एकमात्र 650 बेड का निजी अस्पताल है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और अपर सचिव अविनाश कुमार भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के लिए मदन मोहन पब्लिक स्कूल परिसर में हेलीपैड तैयार किया गया है, जहाँ वे दोपहर 1:00 बजे पहुंचेंगे। उद्घाटन के बाद सीएम मेडिकल छात्रों को संबोधित भी करेंगे।
मुफ्त ओपीडी और भविष्य की योजनाएं
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, वर्तमान में मरीजों के लिए मुफ्त ओपीडी की सुविधा प्रदान की जा रही है। फरवरी माह से मरीजों को कैथलैब और एमआरआई जैसी सुपर-स्पेशियलिटी सेवाएं भी मिलने लगेंगी। वर्तमान में यह अस्पताल 650 बेड का है, जिसे एनएमसी (NMC) मानकों के अनुरूप भविष्य में बढ़ाकर 950 बेड करने की योजना है।
प्रेस वार्ता के दौरान बिहटा स्थित नेताजी मेडिकल कॉलेज के के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी, प्रिंसिपल डॉ. के.एन. सिंह, कोऑर्डिनेटर डॉ. एन.के. सिन्ह रजिस्ट्रार नागेंद्र कुमार, मृत्युंजय झा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



